Dharamshala/Himachal Pradesh खबरों से खबर
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने जानकारी दी है कि निर्वाचन आयोग हिमाचल प्रदेश द्वारा निर्देशित
मतदाता सूचियों के गहन पुनर्निरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार 01 जनवरी, 2020 की अर्हता तारीख मानते हुए जिला कांगड़ा के 15 विकास खण्डों की ग्राम पंचायतें जो कि पुर्नगठन पुर्नविभाजन के कारण प्रभावित नहीं हुई है, के निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियां के लिये जनसाधारण के दावे व आक्षेप आमन्त्रित करने के लिए प्रारूप को 3 अक्तूबर, को प्रकाशित कर दिया गया है। मतदाता सूचियों के सम्बन्धित भाग की प्रति उपायुक्त कार्यालय में तथा ग्रामपंचायतों, पंचायत समितियों, जिला परिषद कांगड़ा के कार्यालय में निःशुल्क निरीक्षण के लिए कार्यालय समय में उपलब्ध रहेंगी। यदि किसी व्यक्ति को इन सूचियों के बारे कोई दावा या आक्षेप करना हो तो वह उसे वह 14 अक्तूबर, 2020 तक सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी को स्वयं या अभिकर्ता के माध्यम से निर्धारित प्रपत्र पर प्रस्तुत कर सकते हैं या रजिस्टर्ड डाक द्वारा भी भेज जा सकते हैं। दावे या आक्षेप प्रस्तुत करने हेतू निर्धारित प्रपत्र (फार्म) सम्बन्धित अधिकारियों के पास तथा ग्राम पंचायतों में निः शुल्क उपलब्ध होगें।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/15-विकास-खण्डों-की-ग्राम-पंच/