Himachal Pradesh खबरों से खबर
सहायक अभियंता, विद्युत उपमण्डल, शाहपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 के.वी. कोटला फीडर की मुरम्मत का कार्य 14 अक्तूबर को
, 11 के.वी. हरनेरा की मुरम्मत का कार्य 15 अक्तूबर तथा 11 के.वी. शाहपुर फीडर की मुरम्मत का कार्य 16 अक्तूबर, 2020 को किया जाएगा, जिसके कारण इन फीडरों के अंतर्गत द्रम्मण, प्रीतमनगर, आई.टी.आई., डोहब, कियारी, सदूं, हरनेरा, अड़ंज, महाड़, शाहपुर, झंगी, मझियार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिहोलपुरी व आस-पास के क्षेत्रों में दिनांक 14, 15 और 16 अक्तूबर, 2020 को प्रातः 9 बजे से शाम को कार्य समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इस दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/14-15-और-16-अक्तूबर-को-रहेगी-विद्/