Himachal Pradesh खबरों से खबर
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत उपमंडल सिद्धपुर के सहायक अभियंता कर्मचंद भारती ने जानकारी
देते हुए बताया कि 11 केवी होडल फीडर के उचित रख-रखाव व मरम्मत कार्य के चलते 10 व 11 फरवरी, 2021 को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे के बीच थोड़ी-थोड़ी देर के लिए बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान फतेहपुर, सिद्धपुर, अप्पर सुक्कड़, लोअर सुक्कड़, होडल, घुरलूनाला, उपाहू, होटल क्लब मोहिन्द्र, बाग्नी इत्यादि क्षेत्रों में थोड़ी-थोड़ी देर के लिए बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। मौसम खराब रहने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जाएगा। उन्होंने इस दौरान क्षेत्रवासियों से सहयोग की अपील की है।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/10-व-11-फरवरी-को-विद्युत-आपूर्/