Himachal Pradesh खबरों से खबर
पुलिस ने एक होटल में चल रहे देहव्यापार का पर्दाफाश कर दिया है। जिला मुख्यालय कुल्लू के दस किलोमीटर दूर भुंतर कस्बे में चले रहे देह व्यापार का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। होटल में चल रहे इस देहव्यापार में संलिप्त तीन युवतियों को पुलिस ने रेस्क्यू किया है और देहव्यापार करवाने के आरोप में होटल के मैनेजर को भी पुलिस ने
गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि भुंतर कस्बे के एक त्रिवेणी नाम के होटल देहव्यापार का धंधा चल रहा था। इसकी पुलिस को काफी समय से शिकायत मिल रही थी और पुलिस ने सुनियोजित तरीके से इस होटल में छापामारी की और इस दौरान होटल से तीन युवतियों को रेस्क्यू किया गया है। यह युवतियां नेपाली मूल की बताई जा रही है। जबकि पुलिस ने उक्त होटल के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है। जिस पर देह व्यापार करवाने का आरोप है। युवतियों ने पुलिस की पूछताछ में खुलासा किया है कि उक्त मैनेजर उन्हें होटल में ग्राहक उपलब्ध करवाता था। गौरव सिंह ने बताया कि भुंतर में चल रहे देह व्यापार के मामले में पुलिस ने इमोरल ट्रैफिकिंग प्रवींशन एक्ट की धारा 3,4 और 5 ए के तहत मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/होटल-में-चल-रहे-सेक्स-रैके/