ऊना (हिमाचल प्रदेश)
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला ऊना के सूचना, शिक्षा एवं सम्प्रेषण प्रभाग द्वारा लाला जगतनारायण
हिमोत्कर्ष कन्या महाविद्यालय कोटला खुर्द में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पखवाड़े के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समान सोचें,
स्मार्ट बने तथा बदलाव के लिए नया करें विषय को लेकर भाषण व रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा
अधिकारी ऊना डॉ रमण कुमार शर्मा ने की। इस मौके पर बोलते हुए सीएमओ डॉ. रमण शर्मा ने कहा कि अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस को 8 मार्च से लेकर 22 मार्च तक
पखवाड़े के तौर पर मनाया जा रहा है। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत आज इस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होने कहा कि आज के दौर में महिलाऐं समाज में बहुत ही
अहम भूमिका अदा कर रही हैं व पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर विकास के पथ पर अग्रसर हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं को समाज में उचित स्थान दिलाने
के लिये उनके शिक्षित होने के साथ-साथ आर्थिक तौर पर मजबूत होने से समाज में परिवर्तन लाने में सहायक सिद्ध होगा। उन्होने बताया कि इस
वर्ष 108वां अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है। इस दिवस के मौके पर महिलाओं की उपलब्धियों को याद व सम्मानित किया जाता है। उन्होने समाज
से कन्या भ्रूण हत्या जैसे सामाजिक बुराई को भी रोकने के लिए सभी से आगे आने का आहवान किया। इस अवसर पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता
में कॉलेज की छात्रा दीपिका भट्टी ने प्रथम स्थान, ज्योति ने द्वितीय जबकि अदिति ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसी तरह आयोजित रंगोली
प्रतियोगिता में नेहा पहले, दीक्षा दूसरे तथा मीनाक्षी व ज्योति तीसरे स्थान पर रहीं। सीएमओ ने सभी विजेताओं को नकद पुरुस्कार देकर पुरुस्कृत किया।
इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संजय मनकोटिया, जिला स्वास्थ्य शिक्षक गोपाल कृष्ण, कांता ठाकुर, महाविद्यालय के प्राचार्य
डॉ. किशोर कुमार, संस्थान का प्राध्यापक वर्ग, बी.सी.सी. को-ऑर्डिनेटर कंचन माला, सुनील कुमार सहित कॉलेज की छात्राओं ने भाग लिया।












