Kangra/Himachal Pradesh (ख़बरों से खबर) माधव की रिपोर्ट
हिमाचल नाविक एसोसिएशन के बैनर तले जिला कांगड़ा के तीनों चैप्टर्स देहरा, पालमपुर ओर धर्मशाला बैठक देहरां में शनिवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता एसोएिशान के महासचिव एवं वीआर मैरीटाइम के प्रबंध निदेशक कैप्टन संजय पराशर ने की। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश के देहरा कांगड़ा की पहली लड़कियों में पहली मर्चेंट नेवी इंजीनियर ऑफिसर आनंदिता ने शिरकत की। इस दौरान देहरा चैप्टर से स्वयं अगुआई करते हुए कैप्टन संजय पराशर ने अपने विचार जहां साझा किए तो वहीं पालमपुर के डिप्टी चैप्टर हेड रजत राणा व धर्मशाला के चैप्टर हेड राहुल मेहता ने भी मुख्य रूप से शिरकत की। इस अवसर पर करीब 60 के करीब नाविकों सहित वीआर के स्टाफकर्मियों ने भाग लिया।कैप्टन संजय पराशर ने एचएसए के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह की अनुपस्थिति में उनका संदेश नाविकों को पढ़ा। संजय पराशर ने कहा कि प्रदेश के नाविकों की लड़ाई को कोरोना काल में जब सब कुछ थम चुका था तो हर स्तर पर उठाकर समाधान कराया गया है। प्रदेश में नाविकों को हिमाचल सीफेरर्स एसोसिएशन को पंजाकृत कराने के बाद एक छत के नीचे लाया गया है। एचएसए के माध्यम से केंद्रीय राज्य शिपिंग मंत्री मनसुख मांडविया से कई प्रमुख मांगों को उठाया गया था। जिन्हें उन्होंने समाधान किया है। केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर से भी भेंट कर जहां के नाविकाें की समस्याओं के समाधान के लिए मांग पत्र दिया गया है। ऐसे ही हर नाविक अपने अपने क्षेत्र में विधायक से लेकर मंत्री तक अपने हक के लिए मांग करें। कहा कि केंद्रीय मंत्रियों से मुख्य रूप से एमएमएडी कार्यालय को चंडीगढ़ एवं शिपिंग मास्टर कायॉलय को नोयडा में खोलने की मांग पर जोर दिया जा रहा है। जिससे न केवल हिमाचल के नाविकों काे मुबंई दूर दराज जाने से राहत मिलेगी बल्कि पंजाब,उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़ जैसे कई राज्यों के नाविकों को बड़ी राहत मिलेगी। कहा कि प्रदेश में आइएमआइ से मिलकर मर्चेंट नेवी में निपुण बनाने के लिए विश्विद्यालय की स्थापना के लिए भी मांग केंद्रीय मंत्रियों के समक्ष रखी गई है। इस मौके पर मर्चेंट नेवी में इंजीनियर आफिसर आनंदिता ने कहा कि बतौर लड़की होने के नाते मर्चेंट नेवी में नौकरी पाने के लिए बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। कैप्टन संजय पराशर की सहायता से जहां पहली बार नौकरी मिली थी। कहा कि अाज लड़कियां किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है।प्रदेश के नाविकों हिमाचली सीफेरर्स एसोसिएशन एक मंच मिला है। जिसके माध्यम से प्रदेश के सभी नाविक आपस में जुड़े हैं। नाविकों की समस्याएं समाधान हो रही है।
एक दूसरे को पता चला है कि हमारे इर्द गिर्द से भी कोई है जो शिप पर कार्य के साथ देश सेवा में जुटा हुआ है। कैप्टन संजय पराशर प्रदेश के नाविकों को पढ़ाई के साथ स्थानीय स्तर पर विश्वसनीयता के साथ मर्चेंट नेवी में जॉब दिला रहे हैं। इस मौके पर आनंदिता के स्वजनों में माता मीना रानी ने भी बेटी की उपलब्धि को मान बताया। उनके स्वजनों में पिता देवराज, मासी व बहन सुनंदिता ने भी विचार साझा किए। वहीं पालमपुर के डिप्टी चैप्टर हेड रजत राणा व धर्मशाला के चैप्टर हेड राहुल मेहता ने कहा कि आज हर्ष का विषय है कि एचएसए का चिंतपूर्णी एसबीआइ शाखा में बैंक अकाउंट ओपन होने के 18 घंटों के भीतर प्रदेश के 400 नाविकों ने 300 रुपये अपनी सदस्यता फीस को जमा कराया है। जोकि अपने आप में एकजुटता का प्रमाण है। उन्होंने ऊना जिला में डीजी शिपिंग अप्रूव्ड डॉक्टर की सेवाओं के मिलने का श्रेय कैप्टन संजय पराशर को दिया। इस मौके पर करुण जंवाल, वीआर मैरीटाइम के स्टाफ पदाधिकारियों में अभिमन्यु, विनोद कुमार, राजीव कुमार सहित कई नाविकों ने उपस्थिति दर्ज कराई।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/हिमाचल-नाविक-एसोसिएशन-के/