काँगड़ा/हिमाचल प्रदेश (ख़बरों से खबर ब्यूरो)
किसानों के समर्थन और बढ़ती महंगाई पर आज जिला कांगड़ा की पद यात्रा व रोष रैली देहरा में निकाली गई इस में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया यह पदयात्रा सनोट से शुरू हो कर शहीद भुवनेश डोगरा खेल स्टेडियम तक गई कार्यक्रम जिला
कांगड़ा के कांग्रेस अध्यक्ष अजय महाजन की अध्यक्षता में हुई इस में मुख्यातिथि पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा एव सांसद श्रीमती विप्लव ठाकुर रही और विशेष रूप से पूर्व सांसद चौधरी चंद्र कुमार ,केवल सिंह पठानिया, पूर्व मंत्री जीएस बाली, संजय रतन, योगराज, सुरेंद्र मनकोटिया, सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने शिरकत की अपने अपने अधिभाषण मे सब ने भाजपा की करनी ओर कथनी में फर्क बताते हुए कहा कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी पर धूमल सरकार ने प्रदेश को गुमराह किया है कभी इस कि सरकार तो कभी उस की सरकार कहते
हुए एक दशक निकाल दिया अब सवा तीन साल से प्रदेश में भी भाजपा और केंद्र में भी भाजपा है फिर क्यों नही लगी सीयू के नाम पर एक भी ईंट , इन नेताओ ने कहा कि भाजपा झूठ का दूसरा नाम है विपल्व ठाकुर ने कहा कि किसानों पर जुल्म की दास्तान का नजला आम जनता पर गिरे गा उन्होंने दावा जताया कि दिल्ली के लाल किले में
हुआ कांड भी भाजपा की सोच है क्योंकि किसानों को बदनाम जो करना था उन्होंने स्पष्ट किया कि किसानो के नाम पर लगे तीन कानून आने वाले समय में किसी काले अध्याय से कम नहीं होंगे हम सब को इस का खमियाजा भुगतना पड़ेगा उन्होंने कहा कि मैने समृति ईरानी को फोन कर कहा कि मैने अब चूडिया भेजनी है आप
को भेजू या फिर मोदी जी को भेजू। जीएस बाली ने कहा कि जिसे यह कोबरा आर्मी की स्थापन का श्रेह ले रहे है वह भी उनके कार्यकाल में यहाँ खुलना तय हुआ था यह सीआरपीएफ के ट्रेनिंग सैंटर के लिए वीरभद्र सरकार से तीन सौ एकड़ जमीन की मांग की थी तब मैने उन्हें इस के आसपास
जमीन देने का वायदा किया था और फिर यह ट्रेनिंग सेंटर की प्रपोजल पास हो गई थी यह बीजेपी की नहीं देहरा को कांग्रेस की दें रही कांग्रेस के टाइम में गैस साडेतीन सौ से साढ़े आठ सो रूपए हो गई मोदी सरकार पांच लाख पचत्तर हजार करोड़ रूपए तेल का रेवन्यू इकठ्ठा कर रही है पूर्व सांसद चद्र कुमार चौधरी बोले जब मै सांसद था तो उस समय पी चिदंरम ने काँगड़ा जिला के लिए सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी , मंडी की लिए आई आई टी और पोंटा साहब के लिए आई आई एमटी की घोषणा की यह कब लाए सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी झूठ का सहारा ले कर मात्र वाहवाही लूट रहे है इस मौके पर बिक्रम शर्मा डिक्की, प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रवक्ता अक्षय डढवाल , प्रदेश ओबीसी मोर्चा के महा मंत्री सुनील कश्यप , ब्लॉक अध्यक्ष हरिओम ,रमा कोंडल , रंजना देवी, सुरिंदर , केवल वालिया ,आशीष आजाद , पूर्व पर्षद नवीन वैद , पुष्पा देवी , नीरज शर्मा ,सहित भरी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/हिमाचल-के-जिला-काँगड़ा-में/