Himachal Pradesh खबरों से खबर
हिमाचल प्रदेश का जनजातीय जिला किन्नौर टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में पूरे भारत में प्रथम स्थान पर है। सीएमओ किन्नौर डॉ. सोनम नेगी ने बताया कि टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में किन्नौर जिला पूरे देश में प्रथम स्थान पर है। जिले में टीबी के मरीजों की निगरानी स्वास्थ्य विभाग कर रहा है।
उन्होंने इसके लिए स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई दी है। केंद्र और प्रदेश सरकार ने वर्ष 2025 तक देश को टीबी रोग मुक्त करने के लिए देश भर में टीबी उन्मूलन कार्यक्रम चलाया है। जिले में वर्तमान में टीबी के 197 मामले सक्रिय हैं, जो देश के किसी भी जिले में सबसे कम हैं। किन्नौर जिले में वर्ष 2020 में टीबी के 192 सक्रिय मरीज थे। वर्ष 2021 के जनवरी में 5 नए मामले सामने आए हैं। अब जिले में टीबी के 197 सक्रिय मामले हैं। वर्ष जनवरी से 30 जून 2020 के सर्वे में किन्नौर जिला 7वें और हमीरपुर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर था। जुलाई से दिसंबर में हुए सर्वे में किन्नौर जिला पूरे देश में टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में प्रथम स्थान पर है।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/हिमाचल-के-किन्नौर-जिले-को/