खबरों से खबर। (माधव की रिपोर्ट)
कलर टेलीविजन पर पिछले करीब साढ़े चार माह से आ रहा bigboss 14 टीवी सीरियल में आज हिमाचल की रुबीना ने विजेता बन कर अपनी तथा हिमाचल की शान बढ़ाई है रुबीना दिलाइक के विनर बनने से यू तो पूरा देश खुश है लेकिन हिमाचल में बिगबॉस 14 की गोल्ड से सुसज्जित ट्रॉफी के आने से
छोटे से पहाड़ी राज्य हिमाचल की शान भी बढ़ गई है बता दे 140 दिन के इस शो में स्टार्टिंग में ही रुबीना को बिगबॉस में डायरेक्ट एंट्री न दे कर उन्हें फर्श पर बैठने की ही इजाजत थी लेकिन रुबीना ने अपनी काबलियत में सभी को पछाड़ते हुए विनर घोषित हुई है राहुल वैद्य दूसरे स्थान पर रनरअप रहे
इधर हिमाचल के रुबीना के फेन्स ने कहा है कि रुबीना का हिमाचल आने पर भव्य स्वागत किया जाएगा एक फैन्स रजनी ने बताया कि उन्होंने आज तक बिगबॉस का कोई भी सीरियल मिस नही किया और उन्होंने डेढ़ माह पूर्व ही रुबीना के जितने की बात लिख रजिस्टर्ड अपने सर्कल में दी थी जो आज के नतीजे के बाद बात सत्य हो गईओर उन्हें खुशी है कि ऐसा हुआ।