सरकाघाट (मंडी ) हिमाचल प्रदेश संवाददाता
मंडी के सरकाघाट उपमंडल के ढलवाहण में सड़क हादसे में वन विभाग के कर्मचारी की मौत हो गई है, जो की कर्मचारी बृज लाल पुत्र मस्त राम गांव जवाली
डाकघर पटड़ीघाट के रहने वाले थे | जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। हादसा सरकाघाट के तहत ढलवाहण गांव के पास हुआ। गत रात चार लोग जीप में सवार होकर ढलवाण से कोलणी जा रहे थे। ढलवाहण से कुछ ही दूरी पर जीप अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। जबकि चालक
राजेंद्र कुमार पुत्र कृष्ण चंद, धनप्रकाश, हंसराज निवा
सी कोलणी को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज नेरचौक रेफर कर दिया गया। तीनों घायल अभी बयान देने की हालत में नहीं है। बताया जा रहा है कि ड्यूटी से घर लौट रहे वन विभाग में चौकीदार बृज लाल का घर घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर स्थित है, लेकिन घर पहुंचने से पहले ही वह हादसे का शिकार हो गया। एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आ रहा है कि हादसा खराब मौसम के कारण हुआ है, लेकिन अभी मामले की जांच जारी है।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/हादसाः-जीप-लुढ़की-वन-विभा/