शिमला (हिमाचल प्रदेश ) संवाददाता 
यूपी और एचपी दो राज्यों के पथ परिवहन निगमो में आपस के बीच सात जनवरी को 50 बसों कि आवाजाही को लेकर अनुबंध होने जा रहा है। बताते हैं की अनुबंध के अनुसार जितनी किलोमीटर यूपी की बसें हिमाचल की सड़कों पर चलेंगी , उतनी ही किलोमीटर बसें हिमाचल की उत्तर प्रदेश के राज्यों की सड़कों पर चलेंगी ।जहां प्रदेश परिवहन निगम 25 बसें उत्तर प्रदेश भेजेगा और वहीं इतनी ही बसें उत्तर प्रदेश से हिमाचल आएंगी।हालांकि परिवहन निगम ने उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में बसें चलाने के लिए अनुबंध किया हुआ है।
इन राज्यों की बसें हिमाचल आती है, यहां की बसें भी इसी तरह से उन राज्यों को रवाना होती हैं। बाहरी राज्यों से आने वाली ज्यादातर बसें शिमला आईएसबीटी के अलावा प्रदेश के पर्यटन स्थलों जाती हैं। कुल्लू, मनाली, धर्मशाला आदि पर्यटन क्षेत्रों में बाहरी राज्यों की इन बसों को देखा जा सकता है। प्रदेश परिवहन निगम , उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शुरू होने वाले कुंभ के लिए स्पेशल
बसें चलाने जा रहा है। इसके लिए लोगों को कुंभ के मेले में जाने के लिए निगम के पास बसों के लिए आवेदन करना होगा। लोगों की मांग पर ही यह बसें भेजी जाएंगी। उधर परिवहन निगम के मुख्य जनरल मैनेजर एचके गुप्ता ने बताया कि स्पेशल बस बुक कराने के लिए लोग विभागीय निगम कार्यालय
में आवेदन कर सकते हैं।
इधर इस बाबत जब कुछ बस ऑपरेटरों से बात हुई तो उन्होंने बताया कि यूपी एक विशाल राज्य है वहा अगर हिमाचल की बसे चलती है तो वहा के बस ऑपरेटरों को कोई फर्क नहीं पड़ेगा बल्कि वहा के लोगो को बस सर्विस मिलने से उन्हें अधिक फायदा होगा जबकि हिमाचल एक छोटा और कम आबादी वाला इलाका है यहाँ उतनी ही बसे दूसरे राज्य से आती है तो हिमाचल के बस ऑपरेटरों खास कर प्रदेश के राजस्व विभाग को नुक्सान होगा साथ ही हिमाचल के ड्राईवर प्रदेश और प्लेन रास्तो पर ड्राईविंग में सक्षम है वही दूसरे राज्य से आने वाले ड्राईवर प्लेन क्षेत्र में अच्छे चालक हो सकते है लेकिन प्रदेश के पहाड़ी इलाके में वहा के चालक सक्षम भी होंगे इस पर सवालिया निशान है
Permalink: https://khabronsekhabar.com/हाथी-व-चींटी-की-कहावत/