Himachal Pradesh खबरों से खबर
27 फरवरी से उत्तराखंड के हरिद्वार में शुरू हो रहे महाकुंभ मेले के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) 25 विशेष
बसें चलाएगा। ये बसें 25 फरवरी से सभी जिलों से चलाई जाएंगी। एचआरटीसी फिलहाल प्रदेश भर से हरिद्वार और इसके आसपास के क्षेत्रों के लिए 32 बसें चला रहा है। परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार ने कहा कि विशेष बसें चलाने के आदेश जारी कर दिए हैं। श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए इन बसों की संख्या बढ़ाई भी जा सकती है। मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए निगम प्रबंधन ने 94180-00529 नंबर भी जारी किया है। किसी को समस्या हो तो इस नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि कोरोना की वजह से निगम घाटे में है। कर्मचारियों के वेतन के लिए भी पैसे नहीं हैं। निगम का मानना है कि इन बसों को चलाने से आमदनी में सुधार हो सकता है। वहीं, कोरोना के चलते बसों में नियमों का पालन करना होगा। श्रद्धालुओं को मास्क पहनकर ही सफर करना होगा।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/हरिद्वार-में-शुरू-महाकुं/