Himachal Pradesh खबरों से खबर
मंडी जिले के गोहर में छतरी गतु मार्ग पर एक कार दुर्घटना का शिकार हो गई। कार अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि एक घायल युवक ने बाद में दम तोड़ दिया।। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी गोपाल चंद ने बताया कि बुधवार दोपहर बाद करीब दो बजे तीनों छतरी से घर जा रहे थे। गतु के समीप कार खाई में जा गिरी।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/सड़क-दुर्घटना-तीन-की-साँसे/