Una/Himachal Pradesh खबरों से खबर
नगर परिषद ऊना द्वारा 2 अक्तूबर से 9 अक्तूबर तक चलाए गये स्वच्छता संकल्प सप्ताह का आज समापन किया गया।
समापन समारोह की अध्यक्षता नगर परिषद ऊना के कार्यकारी अधिकारी विजय राय ने की। विजय राय ने बताया कि विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार स्वच्छता संकल्प सप्ताह के दौरान स्वयं सहायता समूहों द्वारा लोगों को घर द्वार जाकर गीले व सूखे कूड़े के निष्पादन बारे विस्तारपूर्वक जागरूक किया गया। इस अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये स्वयं सहायता समूहों को एक हज़ार प्रति ग्रुप राशि जबकि कर्मचारियों को पांच सौ रूपये प्रति कर्मचारी बतौर प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। इस अवसर पर सफाई निरीक्षक आशुतोष शर्मा द्वारा विभाग द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों की विस्तृत जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम में पालिका अभियंता अश्विनी कुमार, जेई राजेंद्र सैनी, सफाई पर्यवेक्षक मनोज कौशिक सहित अन्य उपस्थित थे।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/स्वच्छता-संकल्प-सप्ताह-क/