Himachal Pradesh खबरों से खबर
कोविड -19 : कोरोना महामारी के कारण दस माह तक प्रदेश भर के स्कूल बंद रहे। एक फरवरी को ही प्रदेश सरकार के आदेशों के बाद स्कूल खुले हैं। स्कूल खुलने के तीन दिन बाद ही राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डिडवीं की एक मिड-डे मील वर्कर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
मिड-डे मील वर्कर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से स्कूल में हड़कंप मच गया। डिडवीं स्कूल में कार्यरत दो मिड-डे मील कार्यकर्ताओं का भोटा पीएचसी अस्पताल में रैपिड एंटीजन टेस्ट हुआ। इसमें एक कार्यकर्ता की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। भोटा पीएचसी की डॉक्टर इंदु पठानिया ने कहा कि मिड-डे मील वर्कर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सूत्रों के अनुसार मिड-डे मील वर्कर ने आठवीं कक्षा के 32 विद्यार्थियों को खाना भी परोसा था। डिडवीं टिक्कर स्कूल की प्रधानाचार्य किरण बाला ने कहा कि स्कूल की मिड-डे मील वर्कर की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। स्कूल को 48 घंटों के लिए बंद कर दिया गया है और बच्चों को होम आइसोलेशन में रहने के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल में सैनिटाइजेशन करवाई जाएगी।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/स्कूल-खुलने-के-तीन-दिन-बाद/