Himachal Pradesh खबरों से खबर
हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों की छुट्टियों में बदलाव करने की तैयारी शुरू हो गई है। उच्च शिक्षा निदेशालय ने जिला उपनिदेशकों और शिक्षक संघों से 25 फरवरी तक सुझाव आमंत्रित किए हैं। शिक्षा निदेशालय ने ग्रीष्मकालीन या शीतकालीन
छुट्टियों वाले स्कूलों में से एक विकल्प को चुनने के लिए कहा है। सरकारी स्कूलों में कुल 52 छुट्टियां दी जाती हैं। लाहौल-स्पीति जिले में ग्रीष्मकालीन की जगह उनके स्कूलों को शीतकालीन छुट्टियों में शामिल करने की मांग उठाई गई है। इसी कड़ी में निदेशालय में अन्य जिलों से भी अपने सुझाव देने को कहा है। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि तकनीकी शिक्षा मंत्री के निजी सचिव और राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ लाहौल-स्पीति की ओर से एक मांग पत्र आया है। इसमें मांग की गई है कि लाहौल-स्पीति की विकट भौगोलिक स्थिति के मद्देनजर आगामी शैक्षणिक सत्र से स्कूलों में मौजूदा छुट्टियों के कार्यक्रम में ग्रीष्मकालीन अवकाश की जगह शीतकालीन अवकाश दिया जाए। इसी संदर्भ में अगर कोई अन्य जिला भी स्कूलों में प्रचलित ग्रीष्मकालीन अवकाश और शीतकालीन अवकाश में किसी तरह का बदलाव चाहते हैं तो 25 फरवरी तक बताएं।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/स्कूली-छुट्टियों-में-बदल/