मंडी (हिमाचल प्रदेश )
वन रक्षक होशियार सिंह की मौत के बहुचर्चित मामले की जांच सीबीआई ने नए सिरे से शुरू कर दी है। में सीबीआई टीम फिर से छानबीन करने पहुंच गई है। पहली जांच रिपोर्ट की लीगल स्क्रूटिनी के बाद एजेंसी हत्या का सुराग ढूंढ रही है। अभी तक की जांच में कत्ल के सुबूत नहीं मिले हैं।
इसे आत्महत्या मानकर ही जांच रिपोर्ट लीगल स्क्रूटिनी को भेज दी गई थी। सीबीआई की टीम डीएसपी के नेतृत्व में पिछले दो दिन से सेरी कतांडा बीट में पहुंची है। रविवार को भी सीबीआई टीम मौके पर थी। सीबीआई ने छह माह पहले तीन लोगों को गिरफ्तार किया तो लग रहा था कि एजेंसी हत्यारों के करीब पहुंच चुकी है। तीनों पर सेरी कतांडा बीट में अवैध पेड़ कटान का आरोप रहा है।
इन्हें पुलिस रिमांड पर भी लिया, पर बाद में छोड़ दिया। पिछले साल करसोग की सेरी कतांडा बीट में फॉरेस्ट गार्ड होशियार सिंह की लाश पेड़ से उल्टी लटकी मिली थी। सूत्रों ने बताया कि पिछले महीने सीबीआई
ने जांच पर एक फाइल बनाकर लीगल स्क्रूटिनी को भेजी। जांच रिपोर्ट पर विधि अधिकारियों के असंतोष के बाद सीबीआई नए सिरे से इसकी पड़ताल में जुटी है।