Shimla/Himachal Pradesh खबरों से खबर
बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी कोरोना पॉजिटिव आए हैं। उनके संपर्क के आने से मुख्यमंत्री क्वारंटीन हुए हैं। तीन दिनों तक वह स्वास्थ्य
विभाग की निगरानी में हैं। ऐसे में अब कैबिनेट बैठक टाल दी है। बैठक की आगामी तिथि जल्द घोषित की जाएगी। इस बार मंत्रिमंडल की बैठक अहम मानी जा रही थी। इसमें बाहरी राज्यों के लिए बसें चलाने और स्कूल खोलने जैसे अहम फैसले लिए जा सकते थे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के तीन दिनों के लिए क्वारंटीन होने से नौ अक्तूबर को प्रस्तावित कैबिनेट की बैठक टल गई है। जानकारी के अनुसार सीएम जयराम ठाकुर का 8 अक्टूबर को कोरोना टेस्ट होगा।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/सीएम-का-फिर-होगा-कोरोना-टे/