Himachal Pradesh खबरों से खबर
चंबा जिले के साहो क्षेत्र के जंगलों में औषधीय पौधे कसमल को उखाड़ रहे तीन लोगों को
वन विभाग की टीम ने दबोचा है। साहो घाटी में धड़ल्ले से कसमल को उखाड़ा जा रहा है। विभाग की टीम ने दस क्विंटल कसमल की खेप भी मौके से बरामद की है। विभाग ने वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है। डीएफओ निशांत मंढ़ोत्रा ने बताया कि वन विभाग की टीम ने दबिश देकर साहो जंगल में कसमल उखाड़ते हुए तीन लोगों को पकड़ा है। टीम ने दस क्विंटल कसमल की खेप भी मौके से बरामद की है।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/साहो-घाटी-में-धड़ल्ले-से-ह/