Himachal Pradesh खबरों से खबर
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की माता ब्रिकमु देवी को सांस लेने में दिक्कत होने के कारण नेरचौक मेडिकल कॉलेज में दाखिल करवाया गया है। मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डा. जीवानंद चौहान ने बताया कि अब ब्रिकमु देवी की तबीयत में सुधार है। डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही हैं। बताया जा रहा है मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने फोन पर बात कर मां का हाल जाना है।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/सांस-लेने-में-दिक्कत-के-चल/