रक्कड़ (कांगड़ा) हिमाचल प्रदेश



हिमाचल प्रदेश सहकार भारती का राज्य स्तरीय समारोह जसवां प्रागपुर विधान
सभा क्षेत्र के अंतर्गत रक्कड़ में आयोजित किया गया। उद्योग, श्रम एंव
रोजगार तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री बिक्रम ठाकुर ने इस कार्यक्रम में बतौर
मुख्यातिथि शिरकित की। इस कार्यक्रम में केसीसीबी अध्यक्ष राजीव भारद्वाज
और जोगिन्द्रा कोऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष विजय ठाकुर विशेष अतिथि के रूप में
उपस्थित रहे। उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने दीप प्रज्ज्वलित कर
कार्यक्रम का शुभारंम्भ किया। सहकार भारती प्रदेश अध्यक्ष जोगिंद्र वर्मा
ने मुख्यातिथि को शाल, टोपी और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में अपने संबोधन में उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कहा कि
सहकारी संस्थाओं का हिमाचल के विकास में महत्त्वपूर्ण योगदान है और
सहकारी सभाएं प्रदेश में उत्कृष्ट कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि
हिमाचल में 90 प्रतिशत सरकारी राशन सहकारी सभों द्वारा वितरित किया जा
रहा है। इस के अलावा कई सहकारी सभाएं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयं सहायता
समूहों का गठन कर स्वरोजगार को बढ़ावा दे रही हैं। उन्होंने कहा कि
भारतीय संस्कृति में परिवार व्यवस्था सहकारिता का उत्कृष्ट उदाहरण है।
जिस प्रकार परिवार के सभी सदस्य परिवार की भलाई और उन्नति के लिये अपना
अपना कार्य करते हैं उसी प्रकार सहकारिता से ही समाज की उन्नति हो सकती
है। उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कहा कि राष्ट्र को मजबूत करने के लिये
सहकारिता को मजबूत करना जरूरी है और इस के लिये सहकारिता की मूल धारणा पर
कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी सहकार बन्धुओं से प्रदेश में
सहकारिता को बढ़ावा देने तथा विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में सहकारी सभाएं
गठित
कर स्वरोजगार पैदा करने की दिशा में कार्य करने का आह्वान किया ताकि समाज
के अंतिम व्यक्ति तक विकास की लौ पहुंच सके।समारोह में उद्योग मंत्री
बिक्रम ठाकुर ने सहकारी सभाओं के प्रतिनिधयों को सम्मानित भी किया। इस के
उपरांत उद्योग मंत्री ने लोगों की समस्याएं भी सुनीं। उन्होंने अधिकतर
समस्यस्यों का मौका पर ही निपटारा कर दिया और शेष के लिये संम्बन्धित
अधिकारियों को जल्दी निपटने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर पूर्व विधायक एंव उद्योग निगम उपाध्यक्ष मनोहर धीमान,
भाजपा संगठन जिला देहरा अध्यक्ष नरेश चौहान, भाजपा मंडल अध्यक्ष विनोद
शर्मा, रुपिंदर सिंह, अशोक भारद्वाज, रक्कड़ पंचायत प्रधान रतन सिंह
राठौर, जिप सदस्य अरुणा डोगरा, शेरसिंह डोगरा, हरबंस कालिया, उपेंद्र
धीमान , स्नेहलता परमार, भावना शर्मा, कैप्टन संसार चन्द, संजीव शर्मा के
साथ सहकार सभा के सदस्य और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।