धर्मशाला (कांगड़ा ) हिमाचल प्रदेश जिला संवाददाता 
शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए मूलभूत सुविधाएं जैसे कि अच्छी स्वास्थ्य सुविधा, स्वच्छ पेयजल, हर गांव को सड़क से जोड़ना, बच्चों को गुणात्मक शिक्षा और विशेषकर दूरदराज के लोगों का सर्वांगीण विकास ही मेरी प्राथमिकता है। यह विचार शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन मंत्री सरवीन चौधरी ने आज शाहपुर विधानसभा
की बसनूर पंचायत के अंतर्गत लोगों की समस्याएं सुनने के उपरांत उनसे रू-ब-रू होते हुए व्यक्त किये ।
उन्होंने जानकारी दी कि यहां के लोगों की सड़क से संबंधित समस्याओं को ध्यान में रखते हुए गड़प्पा से बागड़ू, बसनूर, रेहलू सड़क को विधायक प्राथमिकता में डाला गया है । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ग के लोगों के कल्याण को लेकर कृत संकल्प है और इसी के मद्देनजर सरकार ने अपने पहले ही बजट में कई कल्याणकारी योजनाएँ आरम्भ की हैं। जनमंच कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों के घर द्वार जाकर प्रदेश सरकार के मंत्री व अधिकारी लोगों की समस्याओं को सुन रहे हैं और उनका समयबद्ध तरीके से हल भी हो रहा है जिससे लोगों का समय भी बच रहा है और उन्हें कार्यालयों के चक्कर भी नहीं लगाने पड़ रहे हैं।
उन्होंने बागड़ू में दो हैंडपम्प, शमशानघाट के लिए 50,000 हजार तथा वहाँ पर बैंच लगाने के लिये 20,000 हजार रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि शहीद हेमराज सम्पर्क मार्ग की मरम्मत के लिए भी धनराशि उपलब्ध करवा दी जायेगी।
इस अवसर पर उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकाँश का मौके पर निपटारा करते हुए शेष को त्वरित करवाई के लिए संबंधित विभागों को प्रेषित कर दिया ।