Himachal Pradesh खबरों से खबर
सहायक अभियंता, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड, विद्युत उपमंडल सिद्वपुर, कर्म चंद भारती ने सिद्वपुर
(योल) के अर्न्तगत आने वाले समस्त विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे समय पर बिजली बिल का भुगतान करें। उन्होंने कहा कि जो उपभोक्ता समय पर बिजली जमा नहीं करवायेंगे उनका बिजली का कनेक्शन काट दिया जायेगा तथा दोबारा कनेक्शन जोड़ने के लिये विद्युत श्रेणी के अनुसार 250 से 1500 रुपये फीस वसूली की जायेगी।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/समय-पर-बिजली-बिल-जमा-न-करने/