Himachal Pradesh खबरों से खबर
जयराम सरकार ने चीन अधिकृत तिब्बत सीमा पर लाहौल-स्पीति के समदो में जवानों के लिए पेयजल व्यवस्था को राज्य
सरकार ने एक टेंडर लगाया है। यह उठाऊ पेयजल योजना सम्दो में महज चालीस लाख रुपये की लागत से ही बन रही है। इसे लाहौल स्पीति जिला की काजा तहसील की ग्यू पंचायत के समदो गांव के साथ बनाया जा रहा है। आईटीबीपी की ओर से इस क्षेत्र में लंबे समय से यह मांग रही है कि यहां जवानों के लिए पेयजल व्यवस्था की जाए। कोरोना काल में
लेटलतीफी के कारण यह टेंडर देरी से लग रहा है। राज्य सरकार के जलशक्ति विभाग ने इस बारे में ई-टेंडर लगाया है। विभाग ने इस बारे में इस साल के शुरू में ही टेंडर लगाना था, मगर कोरोना वायरस के कहर के चलते इसे नहीं लगाया जा सका। अब जलशक्ति विभाग के रिकांगपिओ सर्कल की ओर से इस बारे में टेंडर लगाया गया है। 40 लाख रुपये के इस टेंडर के तहत सबमर्सिबल पंप और पंपिंग मशीनरी खरीदी जानी हैं। इसके अलावा पाइपों को भी बिछाया जाना है। यह टेंडर 29 अक्तूबर तक मांगे गए हैं। इसके लिए इसी तिथि तक आवेदन किया जा सकेगा।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/समदो-बॉर्डर-पर-सेना-के-लिए/