सतपाल सत्ती ने मिनी सचिवालय हादसे के मृतकों के परिजनों के प्रति प्रकट की संवेदनाएं
ऊना, 1 जनवरीः छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने निर्माणाधीन ऊना मिनी सचिवालय में हुए हादसे के मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की हैं। सत्ती ने कहा कि ईश्वर हताहत हुए लोगों के परिवारों को यह दुख सहन करने का साहस एवं संबल दें। साथ ही उन्होंने घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।