Himachal Pradesh खबरों से खबर
सहायक आयुक्त (उपायुक्त) डॉ.मदन कुमार, ने जानकारी देते हुए बताया कि सकोह वट रेंज में आईआरबीएन द्वितीय द्वारा 22 व 23 फरवरी, 2021 तक प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक ऑपरेशन टैªनिग प्रशिक्षुओं द्वारा फायरिंग का अभ्यास किया जाएगा। उन्होंने पार्षद वार्ड न0 9 सकोह, प्रधान ग्राम पंचायत सराह एवं चैतडू सहित साथ लगती पंचायतों के लागों से फायरिंग अभ्यास की अवधि में फायरिंग रेज से दूर रहने की अपील की है, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना की आशंका को टाला जा सके।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/सकोह-वट-रेंज-में-22-व-23-फरवरी-त/