आम आदमी जहां बिना हीटर ,अंगीठी के घरों में नही बैठ पा रहे थे,
मंडवाच में बुधवार छात्रों ने बर्फबारी के बीच शुन्य डिग्री तापमान में परीक्षा दी।
संगड़ाह (हिमाचल प्रदेश)
उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली राजकीय उच्च पाठशाला मंडवाच में बुधवार को छात्रों ने लगी बर्फबारी के बीच शुन्य डिग्री के करीब तापमान में वार्षिक परीक्षा दी। हिमपात के दौरान आम आदमी जहां बिना हीटर अथवा अंगीठी के घरों में भी नही बैठ पा रहे थे, वही नन्हे बच्चों ने ठंड में कांपते हाथों से पेपर देकर साल भर की मेहनत को जाया नहीं जाने दिया।
