Himachal Pradesh खबरों से खबर
उद्योग, परिवहन, श्रम एवं रोजगार मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने आज टाहलीवाल में शॉपिंग
कॉम्पलेक्स का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि 30.32 लाख रुपए की लागत से 6 दुकानें बनकर तैयार हो गई हैं, जबकि 4 और दुकानें बनाई जाएंगी। इसके लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त उद्योग मंत्री ने टाहलीवाल में ही 37.65 लाख रुपए की लागत से मरम्मत किए गए उद्योग विभाग के सुविधा केंद्र भवन का भी लोकापर्ण किया।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/श्रम-एवं-रोजगार-मंत्री-ने/