हिमाचल विस के शीतकालीन सत्र में गूंजेंगे 437 सवाल, तैयारियां पूरी
तपोवन (कांगड़ा) हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश की 13वीं विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान 437 सवाल विधायकों की ओर से पूछे जाएंगे। इसमें 344 तारांकित प्रश्न होंगे। इसके अलावा 93 आतारांकित प्रश्न शामिल हैं। वहीं, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल को नियम 62 के तहत दो सूचनाएं, नियम 63 के तहत एक सूचना, नियम 101 के तहत पांच सूचनाएं और नियम 130 के तहत भी पांच सूचनाएं प्राप्त हुई हैं। 10 दिसंबर से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में कुल 6 बैठकें होंगी।मंगलवार को धर्मशाला में आयोजित पत्रकार वार्ता में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने यह जानकारी की। हिमाचल की दूसरी राजधानी धर्मशाला के तपोवन में शुरू हो रहे सत्र में इस बार सड़क, पानी, बिजली, कानून-व्यवस्था, सरकारी संस्थानों में रिक्त पदों जैसे मसलों पर सदन गर्माएगा। तबादलों, अवैध खनन, बेरोजगारी जैसे विषयों पर भी सवाल पूछे जाएंगे। सत्र को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। डॉ. राजीव बिंदल ने विस के अधिकारियों और जिला प्रशासन के साथ तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक ली।