देहरागोपीपुर (काँगड़ा ) हिमाचल प्रदेश नवनीत की रिपोर्ट 
डीएवी पब्लिक सीनियर सकेंडरी स्कूल देहरा का वार्षिक पुरस्कार वितरित समारोह सोमवार को स्कूल के कैम्पस में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एसडीएम देहरा धनवीर ठाकुर द्वारा दीप प्रज्वलित कर की ।इस अवसर पर बोलते हुए धनवीर ठाकुर ने कहा कि अगर कोई भी छात्र या छात्रा अपनी मनपसंद के किसी भी विषय को ले कर शिक्षित होते है या फिर मनपसंद खेलो में रूचि

ले कर अच्छा खेलते है तो हो सकता है कि वही छात्र एक अच्छे खिलाडी के रूप में अपना तथा देश का नाम रोशन कर सकते है कार्यक्रम में विशेष रूप से डीएसपी लाल मन शर्मा आयुर्वेदिक अस्पताल की सीनियर डॉ सुमन शर्मा भी उपस्थित थे
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए स्कुल के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।बच्चों ने नाटक और नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।

स्कूली छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम के अतंर्गत गीत संगीत और नृत्य की प्रस्तुति दी। । वहीं स्कूल की छात्राओं ने इस अवसर पर सुंदर गिद्धा पर खूब वाहवाही लूटी। इस दौरान सोनाली, अनीता और प्रिया ने सहेलियों के साथ शानदार ग्रुप डांस पर धमाल मचाई। नन्हें छात्रों की ओर से प्रस्तुत नृत्य पर अभिभावकों ने भी जमकर तालियां बजाई। कार्यक्रम के इस अवसर पर स्कूल के मेधावी छात्रों एवम खिलाड़ियों को सम्मानित एवम पुरस्कृत

किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य राकेश शर्मा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ कर सुनाई। बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ स्किट आकर्षण एवम शिक्षा प्रद रही। डीएवी संस्था मैनेजर आरके ओहरी, जिला भाजपा

अध्यक्ष नरेश चौहान, स्किल डिवेलपमेंट विभाग के गैर सरकारी निदेशक मुनीश शर्मा अधिवक्ता नवल किशोर शर्मा, , वरिष्ठ अधिवक्ता एचकेएल डोगरा, डीएवी बनखंडी स्कूल की प्रिन्सिपल श्रीमती एकता यात्री, डीएवी स्कूल भड़ोली के प्रिंसिपल के एस राणा , स्कूल के अन्य अध्य्यापक रीना देवी, राकेश कुमार, अंकुश डोगरा, सुरेंद्र ठाकुर, पंकज, अकलुष महाजन, राजन, अनिता ठाकुर, मृदु, शैलजा, सोनिया आदि इस अवसर पर मौजूद रहे। Permalink: https://khabronsekhabar.com/शिक्षा-या-खेल-भी-भविष्य-बन/
