धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश )
शाहपुर विधानसभा सभा में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत विभिन्न सड़कों व पुलों का कार्य प्रगति पर है और उन सड़कों पर लगभग 23 करोड़ की धनराशि व्यय की जा रही है।
यह जानकारी शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन मंत्री सरवीन चौधरी ने आज बलड़ी सम्पर्क मार्ग व भितलु कुट सड़क के भूमि पूजन के उपरान्त वहाँ पर उपस्थित लोगों को दी। उन्होंने कहा कि नाबार्ड के
अंर्तगत विभिन्न कार्य योजनाओं पर लगभग 14 करोड़ की राशि व्यय की जा रही है। उन्होंने कहा कि शाहपुर क्षेत्र में अच्छी सड़क सुविधा देने के लिए वह प्रयासरत हैं और इस वित्त वर्ष में 7 सड़कों के सुधारीकरण
की डीपीआर और 2 नई सड़कों की डीपीआर भी स्वीकृत हुई हैं। उन्होंने कहा कि इन पर लगभग 12 करोड़ रुपये व्यय होंगे और इनकी टेंडर प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा विभिन्न भवनों के निर्माण कार्य पर लगभग 15 करोड़ रुपये व्यय किये जा रहे हैं। शहरी विकास मंत्री ने कहा कि बलड़ी सम्पर्क मार्ग पर
लगभग 15 लाख रुपये व्यय होंगें और इससे क्षेत्र के लगभग 300 लोगों को सड़क सुविधा का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि कुट-भितलु सड़क पर 1 करोड़ 22 लाख रुपये व्यय होंगे और इससे यहाँ के लगभग 600 लोगों को सड़क सुविधा का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि घरोह-गढ़-सैरा-नोरा पेयजल योजना के सुधारीकरण का कार्य
प्रगति पर है और इस पर लगभग 2 करोड़ 32 लाख रुपये व्यय होंगें । उन्होंने कहा कि 3.71 करोड़ से बोडूसरना सड़क का कार्य किया जा रहा है और तीन किलोमीटर सड़क पर टायरिंग कर दी है और शेष सड़क पर शीघ्र ही टायरिंग कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के विशेष रूप से आभारी है व धन्यवादी हैं
क्योंकि उन्होंने वन विभाग से मिलने वाले अनापत्ति प्रमाण पत्र की प्रक्रिया को सरलीकरण किया है और इससे हमें विकास के कार्य करवाने में आसानी हो रही है। उन्होंने कहा कि भितलु सड़क पर आने वाले सीजन में 20 लाख व्यय करके 2 किलोमीटर सड़क पर टायरिंग की जाएगी। रेहलु में भाजपा महासचिव अमरीश परमार ने शहरी
विकास मंत्री का स्वागत किया व विभिन्न विकास कार्यों हेतु धन्यवाद किया वहीं पर भितलु में सुरेन्द्र ने मुख्यातिथि का स्वागत किया व पंचायत में आने पर आभार जताया। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट दीपक अवस्थी, रेहलु प्रधान सीमा देवी, अधिशासी अभियंता संजीव महाजन, एसडीओ विवेक कालिया, सुशील
धीमान, अनीश ठाकुर , नैणों देवी, मंगत राम, मोती राम, दीनदयाल, राकेश अबरोल, उप प्रधान निर्मल, सकीना देवी, बुधि सिंह व बड़ी संख्यां में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।








