Himachal Pradesh खबरों से खबर
कृषि विवि पालमपुर के मैदान में 14 से 25 फरवरी तक कांगड़ा व चंबा के युवाओं को सेना में भर्ती होने का अवसर दिया जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि 14 फीसद युवा ही 1600 मीटर की दौड़
में सफल हो रहे हैं। देशसेवा का जज्बा लिए सेना में भर्ती होने आ रहे 86 फीसद युवाओं की सांसें दौड़ में फूल रही हैं। साथ ही कम ऊंचाई व अन्य शारीरिक क्षमता में भी पहाड़ के युवा पिछड़ने लगे हैं। भर्ती के दौरान मैदान में 400 मीटर के चार चक्कर लगाना भी युवाओं पर भारी पड़ रहा है। सैन्य अधिकारियों व चिकित्सकों की मानें तो इसका मुख्य कारण व्यायाम में कमी और खेलों से रुख मोड़ना है। साथ ही फास्ट फूड भी युवाओं को अनफिट बनाने में अहम भूमिका निभा रहा है। दौड़ में पास होने वाले युवाओं को न्यूनतम 10 बीम लगाने के साथ नौ फीट लंबा गड्ढा कूदना होता है। शरीर के संतुलन जांच के लिए जिगजैग से गुजरना होता है। इससे पहले लंबाई, सीना और वजन के नाप से गुजरना होता है। इसमें खरा उतरने वालों के दस्तावेजों के सत्यापन के बाद अगली प्रक्रिया में मेडिकल जांच की जाती है। मेडिकल जांच में पास होने के बाद ही सेना की ओर से लिखित परीक्षा में पास होने वालों को ही देशसेवा का मौका दिया जाता है।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/शारीरिक-क्षमता-में-भी-पिछ/