Himachal Pradesh खबरों से खबर
कोरोना काल के बीच लोग विश्व शांति व सुख समृद्धि की कामना कर रहे हैं। शारदीय नवरात्रि के दूसरे दिन रविवार को अवकाश होने के कारण शक्तिपीठों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। चामुंडा नंदिेकेश्वर धाम सहित बज्रेश्वरी देवी,
ज्वालामुखी माता, चिंतपूर्णी देवी और नयनादेवी शक्तिपीठ सहित अन्य मंदिरों में उत्सव सा माहौल है। श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हर व्यवस्था की है। मंदिर के वाहर धूप तथा बारिश से वचने के लिए अस्थायी तौर पर टेंट लगाए गए हैं। वहीं क्लोज सर्किट कैमरों से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। सैनिटाइजिंग तथा थर्मल स्कैनिंग के बाद ही मंदिर में दर्शन करने के लिए भेजा जा रहा है, ताकि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचा जा सके। हर श्रद्धालु को मैटर डिटेक्टर की निगरानी से गुजरना पड़ रहा है। वहीं मंदिर अधिकारी अपूर्व शर्मा ने बताया मंदिर गर्भ गृह में किसी को भी प्रवेश करने की अनुमति नहीं है। केवल मंदिर का पुजारी ही पूजा अर्चना तथा भोग लगा रहा है।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/शारदीय-नवरात्रों-में-विश/