
काँगड़ा (हिमाचल प्रदेश )


शहीद स्मारक धर्मशाला में अब भारत का नक्शा रात को भी दिखेगा। इस संबंध में युद्ध स्मारक समिति ने शहीद स्मारक सुंदरीकरण कार्य में नक्शे पर इलेक्ट्रीकल बाउंडरी लगाने का फैसला लिया है। ताकि भारत का नक्शा रात को भी लोगों को सुविधाजनक रूप में दिखे। यही नहीं 10 लाख रुपये से होने वालेहीद स्मारक के सुंदरीकरण कार्य के तहत यहां भारत के नक्शे में भी सुधार किया जाएगा। मौजूदा समय में शहीद स्मारक धर्मशाला में बने भारत के नक्शे में अंडमान निकोबार व लक्षदीप मार्क ही नहीं है, जिन्हें मार्क किया जाएगा। इसके अलावा उन स्थानों को भी मार्क किया जाएगा जहां कई युद्ध हुए हैं। इनमें जम्मू-कश्मीर का हाजीपीर पार्क और सियाचीन इत्यादि शामिल हैं। सुंदरीकरण कार्य के तहत रिपल वाटर फॉल बनेगा और फाउंटेन में पानी के नीचे लाइटस लगेगी। इसके अलावा स्मारक में बने फुटपाथ पर भी लाइट्स लगाई जाएंगी। इस संबंध में अध्यक्ष कर्नल केकेएस डढवाल की अध्यक्ष

ता में युद्ध स्मारक समिति की सैनिक विश्रामगृह में हुई बैठक में बकायदा समिति ने सर्वसम्मति से अनुमोदन भी कर दिया है, ताकि इस दिशा में जल्द कार्य शुरू किया जा सके। इसके अलावा सांसद से प्राप्त 21 लाख की धनराशि से भी शहीद स्मारक में अन्य विकास कार्य होंगे। इनमें सुलभ शौचालय निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। शहीद स्मारक के सुंदरीकरण कार्य के तहत भारत के नक्शे का सुधारीकरण किया जाएगा। इसके अलावा अन्य कार्य भी होंगे। इस दिशा में खाद्य आपूर्ति मंत्री ने 10 लाख रुपये जारी किए हैं, वहीं सांसद से प्राप्त 21 लाख की धनराशि से सुलभ शौचालय निर्माण की दिशा में कार्य शुरू हो चुका है।

Permalink: https://khabronsekhabar.com/शहीदों-की-बदौलत-रात-भर-चमक/
