Himachal Pradesh खबरों से खबर
अम्ब पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चिकन कार्नर चलाने वाले एक अधेड़ व्यक्ति की स्कूटी से देसी शराब की 12 बोतल बरामद की हैं। पुलिस ने आरोपित स्कूटी सवार के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज करके आरोपित से बरामद शराब को जब्त करके मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार देर शाम पुलिस थाना अम्ब से मुख्य आरक्षी करनैल
सिंह अपनी टीम के साथ इलाके की गश्त पर थे। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि सुंकाली मोड़ पर चिकन कॉर्नर चलाने वाला आरोपित शराब के ठेके से अंग्रेजी व देसी शराब खरीदकर अवैध रूप से अपनी दुकान में शराब बेचने का अनैतिक कारोबार करता है। पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपित पर नजर रखी और आरोपित जैसे ही मुबारिकपुर से अपनी स्कूटी में शराब लेकर जाने लगा तो पुलिस ने उसे अगले ही मोड़ पर दबोच लिया। पुलिस टीम ने जब आरोपित से इस संबंध में पूछताछ की तो आरोपित घबरा गया और स्कूटी से बरामद 12 बोतल देसी शराब के संबंध में कोई भी वैध लाइसेंस या परमिट नहीं दिखा पाया। डीएसपी अम्ब सृष्टि पांडेय ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया पुलिस ने स्कूटी से बरामद शराब को जब्त कर आरोपित स्कूटी चालक के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/शराब-बेचने-का-अनैतिक-कारो/