Himachal Pradesh खबरों से खबर
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने और हुड़दंग मचाने वाले 14 वाहन चालकों पर
शिकंजा कसते हुए उन्हें गिरफ्तार किया है। कुल्लू पुलिस की टीम ने रात एक बजे पेट्रोलिंग के दौरान इन सभी चालकों पर शराब के नशे में गाड़ी चलाने, हुड़दंग करने और दूसरों की जान जोखिम में डालने पर धारा 114,115 (1) पुलिस अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है। वाहनों को भी कब्जे में लिया है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह का कहना है शहर के एरिया में गत रात शराब के नशे में वाहन चलाने और हुड़दंग मचाने पर 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही जिन वाहनों को यह लोग चला रहे थे उन्हें भी जब्त किया गया है। कुल्लू जिला में इस तरह नशा करके वाहन चलाकर खुद और दूसरों की जान जोखिम में डालने वालों और हुड़दंग मचाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/शराब-के-नशे-में-धुत्त-होकर-4/