Himachal Pradesh खबरों से खबर
हिमाचल प्रदेश की प्रसिद्ध शक्तिपीठों में कोरोना काल में भी करोड़ों रुपये का चढ़ावा चढ़ा है। करीब छह महीने तक शक्तिपीठों के कपाट बंद रहने के बावजूद श्रद्धालुओं ने करोड़ों का नकद चढ़ावा और सोना-चांदी मां के चरणों में अर्पित किए हैं। देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं ने 32.89 करोड़ रुपये नकद चढ़ावा चढ़ाया है। वर्ष 2020 में प्रदेश की पांचों शक्तिपीठों श्री ब्रजेश्वरी देवी, श्री ज्वालामुखी, श्री नयनादेवी देवी, श्री चामुंडा देवी तथा श्री छिन्नमस्तिका धाम चिंतपूर्णी में श्रद्धालुओं ने मां के चरणों में 32 करोड़ 89 लाख 22 हजार 361 रुपये का चढ़ावा चढ़ाया है। इसके अलावा तीन किलो 489 ग्राम सोना और दो क्विंटल 116 ग्राम चांदी प्राप्त हुई है। सबसे ज्यादा चढ़ावा मां नयना देवी के दरबार में चढ़ा है। मंदिर न्यास श्री नयना देवी को एक जनवरी से 31 दिसंबर 2020 तक 12 करोड़ 57 लाख 94 हजार 423 रुपये चढ़ावे के रूप में मिले हैं। मंदिर अधिकारी हुस्न लाल ने बताया कि 2020 में श्रद्धालुओं ने एक किलो 853 ग्राम सोना और 85 किलो 63 ग्राम चांदी भी चढ़ाई है। मंदिर न्यास ज्वालामुखी को एक जनवरी से
31 दिसंबर 2020 तक छह करोड़ 10 लाख 54 हजार 528 रुपये चढ़ावे के रूप में मिले हैं। मंदिर अधिकारी जगदीश चंद शर्मा ने बताया कि 2020 में श्रद्धालुओं ने 191 ग्राम सोना, 19 किलो 774 ग्राम चांदी मां के चरणों में अर्पित की है। मंदिर न्यास चिंतपूर्णी को एक जनवरी से 31 दिसंबर 2020 तक नौ करोड़ 92 लाख 24 हजार 934 रुपये चढ़ावे के रूप में मिले हैं। मंदिर अधिकारी अभिषेक भास्कर ने बताया कि 2020 में एक किलो 209 ग्राम सोना, 70 किलो 710 ग्राम चांदी चढ़ावे के रूप में आई है। ब्रजेश्वरी देवी मंदिर में एक जनवरी से 31 दिसंबर 2020 तक दो करोड़ 57 लाख 60 हजार 272 रुपये चढ़ावा चढ़ा है। मंदिर अधिकारी विजय सांगा ने बताया कि 2020 में 123. 7 ग्राम सोना व 19 किलो 831 ग्राम चांदी चढ़ावे के रूप में मिली है। श्री चामुंडा देवी मंदिर न्यास को एक जनवरी से 31 दिसंबर 2020 तक एक करोड़ 70 लाख 88 हजार 204 रुपये चढ़ावा मिला है। मंदिर अधिकारी अपूर्व शर्मा ने बताया कि 2020 में 113 ग्राम सोना, चार किलो 738 ग्राम चांदी श्रद्धालुओं ने मंदिर में चढ़ाई है।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/शक्तिपीठों-ने-कोरोनाकाल/