सुन्दर नगर (मंडी ) हिमाचल प्रदेश विशेष संवाददाता 
सुंदरनगर में एन.एच.-21 पर धनोटू में बिना कागजात के आभूषण ले जा रहे एक व्यक्ति को आगामी कार्यवाही के लिए आबकारी कराधान सुंदरनगर विभाग ने कार्रवाही करते हुए 45 हजार 956 रूपये की राशि टैक्स व जुर्माने सहित वसूल की है। मंडी पुलिस की एस.आई.यू. टीम ने वुधवार सुबह सुंदरनगर में एन.एच.-21 पर धनोटू चौक पर रूटीन चैकिंग करने के लिए नाका लगा रखा था तो दिल्ली मनाली रूट पर चलने वाली निजी वोल्वो बस में सवार एक व्यक्ति से 204.75 ग्राम सोना और 192.02 ग्राम चांदी के आभूषण बरामद किये जब व्यक्ति से आभूषणो के कागजात मांगे गए तो व्यक्ति कागजात बताने में असमर्थ रहा और पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू की और व्यक्ति को आबकारी कराधान विभाग के हवाले किया। वही अब आबकारी
कराधान विभाग ने व्यक्ति से 45 हजार 956 रूपये टैक्स सहित जुर्माना राशि वसूल की है और सभी गहनों को रिलीज कर दिया है।सहायक आयुक्त आबकारी कराधान विभाग सुंदरनगर धर्म सिंह ने बताया की वुधवार सुबह दिल्ली मनाली वॉल्वो बस में सवार व्यक्ति से आभूषण बरामद किये जिन कीमत 7 लाख 65 हजार थी तो विभाग ने 45 हजार 956 रूपये टैक्स सहित जुर्माना वसूल आभूषणों को रिलीज कर दिया है।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/वॉल्वो-में-7-लाख-65-हजार-के-आभ/