Himachal Pradesh खबरों से खबर
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के तहत इंदौरा क्षेत्र में वन माफिया के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि सरेआम अवैध रूप से सरकारी और निजी भूमि से खैर के पेड़ों को काटने में गुरेज नहीं कर रहा है। वन माफिया ने
मलकीती भूमि के साथ-साथ वन भूमि से सैकड़ों खैर के पेड़ों को काट लिया गया है। ताजा मामला वन खंड इंदौरा के अधीन पड़ती वन बीट टप्पा में देखने को मिला है। गांव से मात्र आधा किलोमीटर की दूरी पर जंगल में दर्जनों खैर के पेड़ों पर आरा चला है। यही नहीं इस कटान बाली जगह से खैर माफिया ने गड्ढे खोदकर पेड़ों जड़ से उखाड़कर सबूत मिटाने की भी कोशिश की है और कई जगह में दो से तीन फीट गड्ढे उसी तरह पड़े हुए हैं। टप्पा बीट के वन रक्षक जतिंदर कुमार का कहना है आपके माध्यम से ही टप्पा में खैर के पेड़ काटे जाने का समाचार प्राप्त हुआ है। मौके पर जाकर जांच की जाएगी। वन रेंज ऑफिसर भदरोया सुमन लता का कहना है वन रक्षक को मौके पर भेजा था।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/वन-माफिया-के-हौसले-बुलंद-द/