देहरा (काँगड़ा) हिमाचल प्रदेश
राष्ट्रीय स्वयं सेवा का सात दिवसीय शिविर का आज समापन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) देहरा में स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा शुक्रवार को किया गया ।

इस मौके पर बोलते हुए स्कुल के प्रधानाचार्य ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक योजना विस्तार से समझाया ।शिविर में 50 स्वयंसेवीयो ने भाग लिया । कार्यक्रम अधिकारी रवि कुमार ब नीलम कुमारी ने मुख्यातिथी प्रधानाचार्य, प्रवक्ता राजेन्द्र कपूर मोहेन्द्र चौधरी ब पुरे स्टाफ का स्वागत व अभिनंदन और दिए उनके सहयोग पर आभार प्रकट किया ।कार्यक्रम में समाजसेवी ब अध्यापक सिकन्दर चावला ने स्वयंसेवीयो को अनुशाशन में रहने व समाजसेवा करने के लिये प्रेरित किया शिविर के अन्तिम दिन स्वयं सेवियों ने रंगारँग कार्यक्रम प्रस्तुत किया । कार्यक्रम अधिकारी रवि कुमार ने शिविर की गतिविधियों की जानकारी दी ।मुख्यातिथी ने स्वयसेवीयों पुरस्कृत भी किया तथा विद्यालय मेँ स्वच्छता अभियान पर बधाई दी । इस मौके पर प्रवक्ता राजेन्द्र कपूर ने नशे के दुष्परिणाम के बारे में अबगत करायाऔर नशे के दुष्परिणाम बारे लोगो को जागृत करने को कहा
फोटो ::राष्ट्रीय स्वयं सेवा का सात दिवसीय शिविर का समापन पर सामूहिक