धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश)
राज्य में मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना तथा उज्जवला योजना के तहत एक लाख 75 हजार पात्र महिलाओं को निशुल्क रसोई गैस कनेक्शन वितरित किए गए हैं ताकि प्रदेश की गृहिणियों को चूल्हे के धुएं से निजात मिल सके। यह जानकारी खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री किशन कपूर ने धर्मशाला के अयोध्या सराएं में आयोजित निशुल्क रसोई गैस
वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि दी। उन्होंने कहा कि गृहिणी तथा उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को एक अतिरिक्त गैस रिफिल भी निशुल्क दिया जाएगा। प्रदेश में महिला सशक्तिकरण के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि गुड़िया हेल्पलाइन और शक्ति बटन ऐप की शुरूआत, इस दिशा में सरकार के बड़े कदम थे। इसके अलावा, होशियार सिंह हेल्पलाइन भी शुरू की गई ताकि वन माफिया, खनन माफिया और ड्रग माफिया पर अंकुश लगाया जा सके।
खाद्य आपूर्ति मंत्री ने कहा कि राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में महिला थाने भी खोले गए हैं ताकि महिलाओं को बेहतर सुरक्षा मिल सके। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत लोगों को सस्ती दरों पर गुणवत्ता आधारित दालें,
चावल तथा सरसों का तेल उपलब्ध करवाया जा रहा है इसके अतिरिक्त डिपुओं में आने वाले राशन की नियमित चेकिंग के भी दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत सस्ते राशन पर
230 करोड़ के उपदान का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गरीब तथा निर्धन लोगों के आर्थिक सामाजिक उत्थान के लिए कारगर कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
के नेतत्व में सरकार गठित होने के बाद सबसे पहले वृदावस्था पेंशन के लिए निर्धारित अस्सी वर्ष की आयु सीमा को घटाकर सत्तर वर्ष किया गया है। इसके साथ ही प्रतिमाह सामाजिक सुरक्षा पेंशन को बढ़ाकर 1500 रूपये किया गया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सुशासन को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान कर रही है इसके साथ ही योजनाओं एवं कार्यक्रमों का सुचारू कार्यान्वयन भी सुनिश्चित किया जा रहा है। इससे पहले जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक रविंद्र धीमान ने
मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए गहिणी सुविधा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर एसडीएम एसके पराशर सहित विभिन्न गणमान्य अधिकारी उपस्थित थे।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/राज्य-में-एक-लाख-75-हजार-महिल/