राजकीय महाविद्यालय ढलियारा के प्रांगण में केन्द्र सरकार द्वारा प्रायोजित मुख्य मंत्री स्टार्ट अप इंडिया यात्रा कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया
राजकीय महाविद्यालय ढलियारा में स्टार्ट अप
कार्यक्रम में आए हुए सभी छात्रों को स्टार्ट अप इंडिया टीम के द्वारा छात्रों को इस विषय में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई | जिसमें महाविलय के 95 छात्रों ने अपना पंजीकरण करवाया | इसके उपरांत राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला में स्टार्ट अप कार्यक्रम के अंतर्गत बूट शिविर का आयोजन किया गया |जिसमें राजकीय महाविद्यालय ढलियारा के प्रबंधन विभाग(बीबीए ) के 2 पूर्व छात्र अभिलाष राणा तथा अतुल राणा (फाउंडर ऑफ एंबिशन एंटरप्राइस) तथा प्रबंधन विभाग(बीबीए ) के वर्तमान छात्र निखिल शर्मा के ऑडिया को आईआईटी मंडी मे होने वाले ग्रैंड फिनाले 28 नवम्बर के लिए चयनित किया गया|इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. मधु शर्मा, सह प्राचार्य प्रो. सुल्तान सिंह जसवाल, समन्वयक प्रो. करण सिंह पठानिया,प्रो. सवदीप सूद, प्रो. रमन, अधिक्षक ग्रेड 2 आलोक शर्मा तथा प्रबंधन विभाग के प्रो. बलवित सिंह,प्रो. मुकेश शर्मा ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की |