Himachal Pradesh खबरों से खबर
मंडी जिले के सराज की ग्राम पंचायत शरण के गांव सिपन चलौंण में पेड़ की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई है। सिपन चलौंण गांव में सोमवार को गांव के एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके दाह संस्कार के लिए
गांव के लोग श्मशानघाट के पास जंगल में एक सूखा पेड़ गिरा रहे थे। इसी बीच गांव का युवक चतर सिंह पर पेड़ गिर गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से लोगों में अफरातफरी मच गई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना के संबंध में परिजनों को सूचित किया। पुलिस को भी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है। युवक की पहचान चतर सिंह पुत्र भगतराम निवासी सिपन चलौंण, थुनाग के रूप में हुई है। युवक हाल ही में जलशक्ति विभाग में जलरक्षक तैनात हुआ था। एसएचओ जंजैहली गोपाल चंद ने घटना की पुष्टि की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसएचओ गोपाल चंद ने बताया कि पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/ये-कैसी-अनहोनी-दूसरे-के-दा/