ऊना (हिमाचल प्रदेश ) जिला संवाददाता 
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थानाकलां में आज राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता और विज्ञान एक्टीविटी का आयोजन किया गया,
जिसमें 15 स्कूलों के
120 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता कनिष्ठ तथा वरिष्ठ वर्गों में करवाई गई। कनिष्ठ वर्ग के विजेताओं को 5,100 रूपये और वरिष्ठ वर्ग के विजेता टीम को 11 हजार रूपये की राशि प्रदान की गई। कार्यक्रम का समापन उपायुक्त ऊना राकेश कुमार प्रजापति ने किया।


इस अवसर पर अपने संबोधन में डीसी ने कहा कि वर्तमान युग विज्ञान का युग है। इस समय जो भी समाज या देश विज्ञान में प्रगति करेगा, वह विश्व में सर्व शक्तिमान होगा। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी के इस दौर में भारत भी विज्ञान के क्षेत्र में तेजी से उन्नति कर रहा है तथा आज भारत के युवा वैज्ञानिक देश-विदेश में रहकर भारत का नाम ऊंचा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आंतरिक्षके क्षेत्र में भारतीय आंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (ईसरो) ने पूरी दुनिया के अंदर एक अलग मुकाम हासिल किया है।
उन्होंंने कहा कि बच्चों और युवाओं को विज्ञान के क्षेत्र में आगे लाने केलिये पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के प्रयासों से भारत में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान की शुरूआत की गई है।


इस अवसर पर आयोजित विज्ञान प्रश्रोंपरी के कनिष्ठ वर्ग में राजकीय उच्च पाठशाला तियुड़ी की विशाली ठाकुर व सिमर पटियाल प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बढ़ेहडा राजपूतां की रिया व तनवी द्वितीय, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मरवाड़ी की पायल व कोमल राणा तीसरे स्थान पर रहे। जबकि वरिष्ठ वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुंधला की शिया व दीया प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरोली की श्रुति व प्रिया चौधरी दूसरे और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थानाकलां के निशांत धीमान व रीना राणा तृतीय स्थान पर रहे। 

इस अवसर पर डाईट देहलां के प्रधानाचार्य देवेंद्र चौहान, स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य योगराज, पूर्व जिला पार्षद कृष्ण पाल शर्मा सहित विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य व मुख्य अध्यापक उपस्थित रहे।