Himachal Pradesh खबरों से खबर
सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है और ये अभियान लगातार जारी रहेगा। सड़क सुरक्षा माह के तहत पुलिस यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। ज़िला पुलिस ने शनिवार को 288 चालान किए, जिनमें से 252 का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया और 70900
रुपये राजस्व भी एकत्रित किया। पुलिस ने 55 चालान बिना हेलमेट, 41 चालान सीट बेल्ट,19 लाइसेंस के 21 खतरनाक तरीके से वाहन चलाने, एक चालान यातायात संकेतो की अवहेलना करने के लिए किया गया। वहीं 3 वाहन चालक बिना बीमा सड़क पर गाड़ी चला रहे थे। पुलिस ने अनधिकृत स्थान पर वाहन खड़े करने वालो के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए नौ चालान काटे। ट्रिपल राइडिंग के 6 और 48 चालान तेज गति से वाहन चलाने के लिए किए 85 चालान मोटर वाहन अधिनियम की अन्य धाराओं के तहत काटे गए व सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने वाले 17 व्यक्तियों पर जुर्माना लगाया गया। कोविड-19 के कारण सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क न पहनने वाले 15 लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई और 7000 रुपये जुर्माना वसूला गया।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/यातायात-नियमों-के-उल्लंघ/