Himachal Pradesh खबरों से खबर
मौसम विभाग ने 26 फरवरी तक बर्फबारी व बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग के पूर्वानुमान को
देखते हुए कुल्लू प्रशासन ने अटल टनल सैलानियों के लिए बंद कर दी है। साथ ही पर्यटकों के लिए खास एडवायजरी जारी की है। पर्यटकों को ऊंचाई व हिमस्खलन संभावित क्षेत्र में कतई न जाने की सलाह दी है। पर्यटन नगरी मनाली सहित लाहुल घाटी में अरसे बाद मौसम ने करवट बदली है। रोहतांग दर्रे सहित ऊंची चोटियों में हल्की बर्फबारी का क्रम शुरू हो गया है। लाहुल व कुल्लू-मनाली में बादलों ने डेरा डाल दिया है। कुल्लू मनाली आने वाले सैलानी रविवार को ही अटल टनल के दीदार कर पाए हैं। सोमवार को पर्यटकों को सोलंगनाला तक ही जाने की अनुमति दी गई थी, जबकि आज भी अटल टनल सैलानियों के लिए बंद रहेगी।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/मौसम-विभाग-का-अलर्टबर्फब/