ऊना (हिमाचल प्रदेश )
जिला के अंब उपमंडल के मैडी स्थित डेरा बाबा बडभाग सिंह होली मेला वर्ष-2019 का आयोजन 14 से 24 मार्च तक किया जा रहा है। 21 मार्च को झंडे की रस्म होगी
जबकि 23 व 24 मार्च की मध्यरात्रि को पंजा साहिब का पवित्र प्रसाद श्रद्धालुओं को वितरित किया जाएगा। मेले के सफल आयोजन को लेकर आज उपायुक्त ऊना राकेश कुमार प्रजापति की अध्यक्षता में बचत भवन ऊना में बैठक का
आयोजन किया गया। डीसी ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से पूरे मेला क्षेत्र को 9 सैक्टरों में बांटा गया है और प्रत्येक सैक्टर में एक-एक सैक्टर मैजिस्ट्रेट तथा एक-एक सैक्टर पुलिस ऑफिसर की तैनाती की की जा रही है। जबकि मेले के
दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस व होमगार्ड के लगभग 1600 कर्मियों की तैनाती होगी। इसके अतिरिक्त सुरक्षा की दृष्टि से त्वरित कार्य बल (क्यूआरटी) तथा ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित करने को तीन क्रेन भी तैनात की जाएंगी। राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि मेले के दौरान साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये पंचायत समिति
अंब द्वारा लगभग अस्थाई शौचालयों का निर्माण किया जाएगा, जगह-जगह कूड़े दान तथा इनके रखरखाव के लिए अस्थाई सफाई कर्मचारियों की तैनाती भी की जाएगी। उन्होंने मेले के दौरान स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए आईपीएच विभाग को समय-समय पर पानी के सैंपल लेने के भी निर्देश दिए। मेले के दौरान श्रद्धालुओं को चिकित्सा सुविधा
मुह्ैय्या करवाने के लिये चार एलोपैथिक तथा दो आयुर्वेदिक मेडिकल पोस्ट भी कार्यरत रहेंगी तथा चिकित्सीय आपातकाल के लिए एम्बुलैंस भी तैनात रहेंगी। मेेले के दौरान किसी भी तरह की आग इत्यादि की घटना से निपटने के लिये अग्रिश्मन वाहन भी तैनात रहेगा। मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा अतिरिक्त
बसें भी चलाई जाएंगी। उन्होने कहा कि मेले के दौरान लंगर लगाने की अनुमति खंड विकास समिति द्वारा ही दी जाएगी। उन्होने कहा कि लंगर में परोसी जाने वाली खाद्य सामग्री व पेयजल वितरण इत्यादि की भी समय-समय पर गुणवत्ता जांच की जाएगी तथा स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त मेले के दौरान ढ़ोल नगाडे, करतब
दिखाने तथा प्रबंधन को भी निर्धारित समयावधि को छोडकर लाऊडस्पीकर चलाने पर भी पूर्ण मनाही रहेगी। मेले के दौरान भिखारियों की समस्या से भी सख्ती से निपटा जाएगा। डीसी ने कहा कि मेले के दौरान पॉलीथीन के इस्तेमाल पर भी पूर्ण मनाही रहेगी। तथा इसके इस्तेमाल को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को उचित कदम उठाने के निर्देश दिए।
उन्होने कहा कि मेला श्रद्धालुओं के लिए है तथा उन्हे बेहतर सुविधाएं मिले इसके लिए सभी पक्ष मिलकर कार्य करें तथा स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का भी आहवान किया। इसके अतिरिक्त खाद्य आपूर्ति विभाग को समय-समय पर खाद्यान्नों की गुणवत्ता जांच करने के भी निर्देश दिए। बैठक में एसपी दिवाकर शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त अरिंदम चौधरी, एएसपी विनोद
धीमान, एसडीएम अंब सुनील वर्मा, डीएसपी अंब मनोज जम्वाल, पंचायत समिति अंब के अध्यक्ष सतीश शर्मा सहित अन्य सरकारी और गैर सरकारी सदस्य उपस्थित थे।









