Himachal Pradesh खबरों से खबर
रक्षा मंत्रालय के आरक्षित कोटे के तहत भारत सरकार के नॉमिनी के रूप में मेडिकल तथा डेंटल महाविद्यालयों में डिफेंस सीटों के
लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह जानकारी देते हुए उपनिदेशक, जिला सैनिक कल्याण मेजर रघबीर सिंह ने बताया कि इसके तहत शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए सैनिकों के पुत्र, पुत्री तथा विधवाएं मेडिकल या डेंटल महाविद्यालयों में प्रवेश हेतु आवेदन कर सकते हैं। मेडिकल कॉलेजों में 35 से 38 जबकि डेंटल कॉलेजों में 1 से 3 सीटें भरी जाएंगी। रघबीर सिंह ने बताया कि आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित नीट-2020 परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बारे विस्तृत जानकारी के लिए केन्द्रीय सैनिक बोर्ड की वेबसाईट पर संपर्क किया जा सकता है।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/मेडिकल-तथा-डेंटल-में-डिफे/