
धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश )
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गुरदर्शन गुप्ता ने जोनल अस्पताल धर्मशाला में अटल आशीर्वाद योजना का शुभारंम्भ किया। इस योजना के अंतर्गत सरकारी तथा निजी अस्पतालों में पैदा होने वाले
शिशुओं को एक डिलीवरी किट मुफ्त में दी जा रही है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश गुलेरी ने बताया कि किट में टूथ ब्रश, टूथ पेस्ट, साबुन, वैसलीन, शिशु के कपड़े, शिशु के लिए तेल, तोलिया, नैपकिन, हेड सेनैटाईजर,
शिशु के लिए मच्छ्ररदानी, शिशु के लिए कम्बल, झुनझुना, मलमल का कपडा, दस्ताने आदि मौजूद होते है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजेश सूद ने इस अवसर पर जानकारी दी की जिला काँगड़ा में प्रति वर्ष साल भर में सरकारी तथा निजी अस्पतालों में पैदा होने वाले बाइस हजार शिशुओं डिलीवरी किट दी जाएगी। इस अवसर पर डॉ
दिनेश मेहता (एमएस), डॉ अजय दत्ता (शिशु रोग विशेषज्ञ) विजय कुमारी मेट्रन, सुमन वार्ड सिस्टर सी आर ठाकुर जिला मास मीडिया अधिकारी भी उपस्थित रहे ।





कार्यक्रम में डॉ गुरदर्शन गुप्ता डिलीवरी किट द्वारा वितरित की गयी। मंजू ने कहा की इस तरह की योजनाओ से माता और शिशु दोनों के स्वास्थ्य के स्तर में सुधार होगा, और नवजात को संक्रमण होने का खतरा भी
कम होगा। दीक्षा ने कहा की हेड सेनैटाईजर, नैपकिन व् मच्छ्ररदानी के मिलने से नवजात शिशु को संक्रमण होने की संभावना भी कम हो गई है, और सभी मौजूद लाभार्थीयों ने विभाग और सरकार का धन्यवाद् किया। ढगवार से मोनिका
ने कहा की सरकार और विभाग को यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि किट डिलीवरी के समय तुरंत मिले और भविष्य में माता और शिशु के स्वास्थ्य के लेकर विभाग और सरकार को और भी कल्याणकारी योजनाएं बनाएं ताकि माता
और शिशु दोनों स्वस्थ रहे । मनेड से दीक्षा, मौली से मीनाक्षी, सिधपुर से मंजू, ढग्वार से मोनिका, डाड से वीणा, मसरेड से ज्योति, मनियाडा से मंजू, बडोल से गौरी ने कार्यक्रम में शिरकत की ।



