Shimla/Himachal Pradesh खबरों से खबर
हिमाचल प्रदेश में बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम के चलते महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। सरकार प्रदूषण फैलाने वाले वाहन मालिकों
और चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने जा रही है। वाहन प्रदूषण की जांच के लिए परिवहन विभाग ने फ्लाइंग स्क्वायड का गठन किया है। यह टीम हर छोटी-बड़ी गाड़ियों के प्रदूषण का लेबल जांचेगी। मानकों से ज्यादा प्रदूषण करने वाले वाहनों पर 5 हजार तक जुर्माना होगा। इसी महीने से यह चेकिंग शुरू की जाएगी। इसके लिए विभाग ने आरटीओ कार्यालय में एक-एक वाहन प्रदूषण जांच उपकरण दिया है। 20 ऐसे वाहन तैयार किए हैं। जिनमें यह चेकिंग डिवाइस इंस्टॉल है।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/मानकों-से-ज्यादा-प्रदूषण/